छत्तीसगढ़/ बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआंगोंदी के आश्रित गाँव झुरहाटोला में बुजुर्ग महिला के सिर पर अज्ञात आरोपी द्वारा बुरी तरह से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डौंडी पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया, मृतिका बसंती बाई दुर्गा की तीन बेटे हैं जिसमें से बड़ा बेटा गांव में ही दूसरा मोहल्ला में तो वही छोटा बेटा बाहर रहता है मृतिका घर पर मंझले बेटे के साथ रहती थी, जो सुबह काम करने भानुप्रतापपुर गया हुआ था, जिन्हें उनकी मां की हत्या की जानकारी दिया गया।
शुक्रवार सुबह पूरे मामले की होगी जाँच:- जाँच में शाम होने की वजह से घटनास्थल को सील कर पुलिस जवान तैनात किया गया है कल सुबह पूरे मामले में जांच कार्रवाई की जाएगी, हत्या की सुराग तलाश आरोपी तक पहुंचने पुलिस द्वारा फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की ली जा सकती है मदद ।
More Stories
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना