Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वा/दल्ली राजहरा । उत्कल समाज जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस जगन्नाथ रथ यात्रा में जगन्नाथ महाप्रभु जी का विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
सर्वप्रथम कार्यक्रम छेरा पोहरा का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार मुख्य महाप्रबंधक खदान राजहरा,विशेष अतिथि तपन सूत्रधार भूतपूर्व कार्यकारी निदेशक खदान श्रीकांत महाप्रबंधक राजहरा खदानविपिन कुमार महाप्रबंधक रखरखाव धनंजय कुमार सिंह खदान प्रबंधक झरण दली डॉ मनोज इंचार्ज बीएसपी अस्पताल ।रथ यात्रा में सर्वप्रथम पोंहांडी करते हुए ।महाप्रभु को रथ पर विराजित किया गया सर्वप्रथम भगवान सुदर्शन को रथ पर विराजित करने करने का सौभाग्य सुरेश जेना एवं विनोद मिश्रा, भगवान बलभद्र जी को रथ पर विराजित करने का सौभाग्य रमेश बेहरा एवं एसआर बास्के बहन सुभद्रा जी को रथ पर विराजित करने का सौभाग्य संजय राऊत एवं कैलाश पंडा जी को प्राप्त हुआ । श्री महाप्रभु जगन्नाथ जी को रथ पर विराजित करने का सौभाग्य। राजेंद्र बेहरा एवं दशरथ महंत जी को प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में अमृत जल भगवान के सामने डालने का सौभाग्य राज किशोर महंती को प्राप्त हुआ भगवान के सामने चावल चलाने का सौभाग्य सुशांत नाथ एवं एम सुतार को प्राप्त हुआ। श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी को रथ पर विराजित करने के पश्चात क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी द्वारा भगवान जी की आरती कर रथ यात्रा को रस्सी को खींचकर शुभारंभ किया गया । रैली में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने भक्तों के साथ नगर भ्रमण किया। इस पावन बेला में उत्कल समाज जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा भव्य भंडारा महाप्रसाद का वितरण पूरे शहर वासियों को कराया गया ।भंडारा में लोगों को प्रसाद वितरण कराने में सहयोग बंगाली समाज की महिलाओ एवं आंध्र समिति की महिलाओं तथा उत्कल समाज की समस्त महिलाओं द्वारा किया गया । रथ यात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालु रस्सी खींचते हुए नाचते गाते हुए शहर भ्रमण पर निकले जिसमें सर्वप्रथम यात्रा में दो अशव घोड़ों द्वारा अगुवाई की गई 2 राज्य छतरी एवं आतिशबाजी ढोल नगाड़ों घंटी और मृदंग के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया । रथ यात्रा उत्कल समाज से प्रारंभ होकर जैन भवन चौक, होकर माइंस ऑफिस चौक ,पेट्रोल पंप, चौक गुप्ता चौक ,बस स्टैंड चौक, थाना चौक बीएसपी हॉस्पिटल राम मंदिर ,होते हुए गुंडिचा मंडप जगन्नाथ प्रांगण पहुंचा ।
इस रथयात्रा में जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पानी शरबत फल मिठाई का वितरण किया गया। सर्वप्रथम संजय रावत और कैलाश पांडे द्वारा पेट्रोल पंप के पास ठंडे पानी की व्यवस्था की गई गुप्ता चौक के पास विजय कुकरेजा ,रोशन कुकरेजा ,शैलेश जैन, राजू सोनी ,एवं अन्य मित्रों द्वारा लीची जूस एवं ठंडे शरबत की व्यवस्था की गई अनिल प्रिंटिंग प्रेस के पास जैकी खंडेलवाल द्वारा एवं अन्य मित्रों द्वारा व्यवस्था की गई थी। बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास राजा, बब्लेश गुप्ता एवं मित्रों द्वारा फल एवं शरबत वितरण किया गया थाना चौक के पास सपन जेना, पवार सर ,कमल टेलर ,विदेश प्रधान ,द्वारा ठंडे पानी एवं रसना की व्यवस्था की गई । रथ यात्रा जगन्नाथ गुंडिचा मंदिर प्रांगण में पहुंचने के पश्चात भक्तजनों को गजा मूंग का प्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रमेश बेहरा , एस आर बास्के जी , राजेंद्र बेहरा, दशरथ महंत ,एम सुतार ,राज किशोर महंती ,अशोक बेहरा,विजय भज, नागेंद्र चौधरी ,चंद्रशेखर ,रिपु चंद नायक ,राकेश कुमरे ,संजय राऊत, राकेश नायक ,प्रह्लाद रावत ,भगवान विश्नोई, कैलाश कुंडा, सूरज विभार ,विद्या भूषण, चौधरी, प्रमोद चौधरी, प्रमोद नायक, गौतम बेहरा,धर्मपाल विवाह ,,दिवाकर बाग ,मुकेश नायक ,मुरारी हरपाल ,आजाद विभाग ,मुन्ना हरपाल ,जसवंता नायक, मनीष नायक,, मनीष हरपाल ,अरुण कुमार, महेंद्र, मुकेश नंदा ,देवेंद्र एवं अन्य समाजों द्वारा भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
More Stories
खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,13 हाईवा वाहनों को जब्त
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद के गांधी मैदान में आज विशाल और धरना प्रदर्शन किया
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती सुबह 10 बजे के बाद संयुक्त जिला कार्यालय का गेट बंद