नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में 61 हजार रु लाभ का बजट पेश ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। गुरुवार को नगर पालिका परिषद् दल्लीराजहरा के सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित आय रू. 2832.87 लाख (रू. अठाईस करोड़ बत्तीस लाख सत्तासी हजार) तथा अनुमानित व्यय रू. 2832.26 लाख (रू. अठाईस करोड बत्तीस लाख छब्बीस हजार) का आय-व्यय पत्रक (बजट) पारित किया गया । जिसके अनुसार वर्ष के अंत में रूपयें 0.61 लाख (रू. इकसठ हजार) लाभ का बजट दर्शित है। निकाय के वर्ष 2023-24 के बजट में मुख्य रूप से राजस्व एवं पूंजीगत आय एवं व्यय प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है।

*अध्यक्ष द्वारा किये गये कार्यो की उपलब्धि/प्रस्तावित कार्य ::-*

(1) 15.02.2023 को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रबोधन / गौरव समागम कार्यक्रम 2023 के अवसर पर मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार राशि रू. 500.00 लाख से प्रस्तावित कार्य:-

( अ) झरन दल्ली पटवारी हल्का नं. 22 में स्थित भूमि खसरा कमॉक 50/2 रकबा 19.67 एकड़ ट्रांसपोर्ट नगर हेतु आरक्षित भूमि में से 3 एकड भूमि रीपा के तर्ज पर शहरों में राशि रू. 200.00 लाख रूपये की लागत से अर्बन कॉटेज एण्ड सर्विस इण्डस्ट्रीज पार्क लगाये जाने की अनुमति / स्वीकृति हेतु राजस्व विभाग को प्रस्ताव प्रेषित की गई है ।

(बी).शहर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की दृष्टि से निकाय क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क.01 से 27 वार्डो के प्रमुख चौक-चौराहों में आवश्यकता अनुसार राशि रू. 100.00 लाख की लागत से हाई मास्क लाईट, नगर के मुख्य मार्ग सांई मंदिर प्रवेश द्वार से झरण माता मंदिर तक ट्यूबलरपोल के माध्यम से विद्युत विस्तारीकरण राशि रू. 81.00 लाख तथा वार्ड क्र.01 से 27 वार्डो में पूर्व से लगे विद्युत पोलों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था हेतु राशि रू. 19.00 लाख इस प्रकार प्रकाश व्यवस्था हेतु राशि रू. 200.00 लाख प्रावधानित है ।

(सी.) शहर में बढ़ते हुए यातायात एवं विभिन्न प्रकार की घटना, दुर्घटना के निगरानी रखने एवं सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत श्रमवीर चौक, जैन भवन चौक, जेडी आफिस चौक एवं नगर पालिका कार्यालय के पास कुल चार स्थानों पर राशि रू. 20.00 लाख से सी. सी. टीवी कैमरा की स्थापना हेतु प्रस्तावित है ।
(डी.) नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत रहवासियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत् स्वच्छता बनाये रखने के लिए वार्ड क्रमांक 05, 14, 20, 22 एवं 24 में कुल 05 नग सार्वजनिक प्रसाधन निर्माण कार्य के लिए राशि
रू. 81.35 लाख प्रस्तावित है ।

*मुख्यमंत्री के बालोद प्रवास के दौरान की गई घोषणा अनुसार राशि रू. 85.00 लाख से प्रस्तावित कार्य:-*

(ए.) वार्ड क. 04 में डॉ. भीमराव आम्बेडकर सामुदायिक भवन परिसर में वाचनालय निर्माण कार्य हेतु राशि रू. 30.00 लाख से कार्य प्रगतिरत है ।

(बी ) इसी प्रकार निषाद समाज दल्ली राजहरा में अतिरिक्त भवन निर्माण राशि रू. 5.00 लाख, मुस्लिम समाज दल्ली राजहरा के लिए जमातखाना निर्माण राशि रू. 10.00 लाख, देवागंन समाज दल्ली राजहरा के भवन निर्माण राशि रू. 10.00 लाख, डडसेना समाज दल्ली राजहरा के भवन निर्माण राशि रु. 10.00 लाख, छ.ग. समन्वय समिति दल्ली राजहरा के भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण राशि रु. 10.00 लाख तथा सतनामी समाज दल्ली राजहरा के भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण राशि रू. 10.00 लाख से कार्य कराया जाना स्वीकृत है । जिसका अतिशीध निविदा आमंत्रण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

(3) *15वें वित्त आयोगः-*

(ए.) योजना के तहत् नगर पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डो में घरो से निकलने वाली गंदे पानी की निकासी के लिए आरसीसी नाली निर्माण तथा सुगम आवागमन हेतु सीसी रोड निर्माण कुल 33 कार्यों के लिए राशि रू. 322.62 लाख स्वीकृत राशि से प्रस्तावित वार्डो में निर्माण कार्य प्रगतिरत / पूर्णता की ओर है ।: बी. योजना के तहत् विभिन्न वार्डो में प्राथमिकता के तहत आरसीसी नाली एवं सीसी रोड निर्माण क के लिए राशि रू. 166.00 लाख का डीपीआर तैयार कर शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित है ।

(सी). योजना के तहत् विभिन्न सामग्री एवं उपकरण कय:- कम्पोस्टिंग मशीन एक नग, 05 नग मिन टिप्पर, एक नग हापर टिप्पर डम्फर, 30 नग ट्रायसायकल, 40 नग हाथठेला कुल राशि रू. 148.7 लाख से कम्पोस्टिंग मशीन कय की जाकर शेष उपकरण की कार्यवाही प्रकियाधीन है ।

( *4) केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना :-* केन्दीय विद्यालय की स्थापना हेतु पूर्व में निकाय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झरणदल्ली स्थित शासकीय भूमि का तत्कालीन कलेक्टर के मार्गदर्शन में राजस्व अमले एवं केन्द्रीय दल द्वारा सर्वेक्षण कर भूमि चिन्हांकित कर ली गई थी। निकाय क्षेत्र एवं आस-पास के ग्रामीण अंचलों के आदिवासी बच्चे के अध्ययन हेतु केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण होते तक बी.एस.पी. स्कूल नं. 02 को अस्थायी विद्यालय संचालन की मांग करते हुए केन्द्रीय विद्यालय दल्ली राजहरा में खोलने की मांग हेतु शासन स्तर से परिषद के माध्यम से भरसक प्रयास किया जावेगा ।

(5) अपूर्ण टाउनहाल को पूर्ण करने :- वर्षों से जर्जर स्थिति में वार्ड क्र. 24 में निर्मित अपूर्ण टाउनहाल को पूर्ण करने के लिये निकाय द्वारा योजना तैयार कर शासन को प्रस्ताव प्रेषित की गई थी, मुख्यमंत्री छ०ग० शासन द्वारा की गई घोषणा अनुसार 78.51 लाख (अठहत्तर लाख इक्यावन हजार) की लागत से सर्व सुविधायुक्त टाउनहाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य में अतिरिक्त होने वाले व्यय राशि की स्वीकृति शासन स्तर पर शीघ्र प्राप्त होना प्रस्तावित है। टाउनहाल में 08 कमरे 02 केयर टेकर रूम, तथा वृहद लंबाई-चौड़ाई में लगभग 1000 व्यक्तियों के क्षमता का हाल निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चूके है। टाउनहाल के निर्माण होने से रहवासियों को वैवाहिक काय्रकम तथा अन्य सार्वजनिक कार्य करने में सुविधा मिलेगी । सामुदायिक भवन बनने से वार्ड के रहवासियों को शादी ब्याह एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम का लाभ मिलेगा।

(6) गोधन न्याय योजना :- इस योजना के तहत पंजीकृत 126 पशुपालकों से 29 लाख किलो ग्राम गोबर कब की जाकर स्वसहायता समूह के माध्यम से 3870 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट, 3339 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट इस प्रकार कुल 7209 खाद तैयार क्विंटल खाद तैयार कर रू. 42.97 लाख खाद विक्रय कर स्वसहायता समूह को रू. 4.50 लाख का लाभांस प्राप्त हुआ है ।

(7) सफाई व्यवस्था :- निकाय क्षेत्र में वार्ड क्र.01 से 27 वार्डो में 97 सफाई मित्र बहनों के माध्यम से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कर तथा 56 प्लेसमेंन्ट श्रमिको के माध्यम से नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेल्वे प्रबंधन से रेल्वे क्वार्टर एव रेल्वे स्टेशन का भी सफाई हेतु अनुबंध कर सफाई कार्य प्रारंभ बंद कर दिया गया है, जिससे निकाय को आय प्राप्त हो सकेगा। सीमित संसाधन होने • बावजूद सभी वार्डो में साफ-सफाई निरंतर किया जा रहा है।

(8) गोठान निर्माण :- निकाय क्षेत्रान्तर्गत राशि रू. 19.11 लाख रूपये की लागत से वार्ड क.13 में शासकीय भूमि पर गोठान निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। निकाय क्षेत्र में सड़को पर घुमने वाले पशुओं को रखने में सुविधा मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी।

7) पौनी-पसारी योजना :- निकाय क्षेत्रान्तर्गत छ०ग० शासन के महत्वाकांक्षी योजना पौनी-पसारी पानी पसारी बाजार निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा आम्बेडकर भवन के सामने रिक्त बीएसपी भूमि योजनान्तर्गत स्वीकृत 02 स्थानों में बाजार निर्माण कार्य किया गया था जिसके तहत् वार्ड क्रमांक 18 में पर पौनी पसारी बाजार निर्माण हेतु स्थल चयन कर बीएसपी से एनओसी प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है ।

(10) पेयजल व्यवस्था :- निकाय के विभिन्न वार्डो में पूर्व में खनन गये बोर से पानी की पूर्ति की जावेगी इसके अतिरिक्त आवश्यकता को देखते हुए जिला खनिज न्यास मद से राशि रू. 34.68 लाख रूपये की लागत से 19 नग बोर खनन कर पाइप लाईन के माध्यम से वार्डो में पेयजल प्रदाय की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इससे समस्याग्रस्त वार्ड के नागरिकों को जल संकट से मुक्ति मिलेगी तथा शासन के मंशाअनुसार निकाय को टेंकर मुक्त किये जाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

(11) वार्डो में डामरीकरण / रोड का मरम्मत कार्य :- शासन से अधोसंरचना मद के तहत् नगर के डामरीकरण एवं अन्य रोड को मरम्मत कार्य हेतु राशि रू. 100.00 लाख स्वीकृत की गई है जिसके तहतृ नगर के प्रमुख क्षेत्रों पूर्व से डामरीकृत रोड का मरम्मत कार्य किया गया है तथा अन्य क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

(12) राज्य प्रवर्तित योजना :- राज्य प्रवर्तित योजना के तहत शासन से वार्ड क्र. 03 में सर्व मौगलिक भवन रू. 24.76 लाख, वार्ड कं. 03 में बीएसएनएल टावर के सामने गार्डन सौन्दर्यीकरण रू. 18.72 लाख, वार्ड कमोंक 08 में दो स्थानो पर उद्यान का रंगरोगन एवं सौन्दर्यीकरण रु. 40.00 लाख इस प्रकार कुल स्वीकृत राशि रू. 83.48 लाख से शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है इसी प्रकार योजनान्तर्गत वार्ड कं. 03 एवं 18 में महिला सार्वजनिक प्रसाधन निर्माण राशि रू. 32.54 लाख पूर्णता की ओर है

(13) राज्य प्रवर्तित योजना के तहत् प्रस्तावित नवीन कार्य:- निकाय द्वारा नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड कं. 01, 05 एवं 07 में पूर्व निर्मित तालाबों का सौन्दर्यीकरण कार्य कराये जाने हेतु राशि रू. 267.80 लाख का डीपीआर तैयार कर अनुदान स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाना प्रस्तावित है ।

(14) निकाय में प्रावधानित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु :-

01. छत्तीसगढ़ शासन की महात्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत् नगर पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत 01 अप्रेल 2023 से 18 से 35 वर्ष के लगभग 244 शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रतिमाह राशि रू. 2500.00 की दर से बेरोजगारी भत्ता का लाभ दिया जा रहा है ।

02. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनान्तर्गत सर्वसुविधा युक्त मेडिकल यूनिट के माध्यम से नगर पालिका दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत औसतन प्रतिदिन 120 मरीजो का जॉच किया जाता है। योजना प्रारंभ से लगभग 18419 मरीजो का जाँच कर 3500 मरीजो का लैब टेस्ट तथा 17102 मरीजो को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया है जिसके लिए शासन से निकाय को प्रदेशस्तर पर सम्मानित किया गया है ।

03. मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के तहत् श्री धनवन्तरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स के द्वारा एमआरपी दर से 55 प्रतिशत की छूट दी जाकर 3000 पीडित जरूरतमंद मरीजो को दवाई देकर राशि रू. 10.00 लाख का दवाई वितरित किया गया है।

04. निकाय क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के कन्या की शादी मे निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाती है ।

05. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 2022-23 मे 31 स्वसहायता समूह का गठन किया गया । स्वरोजगार कार्यक्रम अन्तर्गत 86 हितग्राहियों को ऋण एवं ग्रुप ऋण 13 प्रदाय किया गया। बैंक लिंकेज ऋण के माध्यम से 35 स्वयं सहायता समूहो को ऋण प्रदाय किया गया। 37 स्वयं सहायता समूह को उनके स्तर सुधारने के लिए शासन द्वारा आवर्तीनिधि जारी की गई।
06. नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर नगरवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का प्रावधान रखा गया है।

07. नगर मे ग्रीन सिटी / वृक्षारोपण हेतु राशि प्रावधानित है।

08 निकाय के स्थापना व्यय को संतुलित करते हुये निकाय क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क. 01 से 27 वार्डो मे शासन से प्राप्त होने वाले अध्यक्ष / पार्षद / एल्डरमेन के अनुदान राशि से सुझाव एवं अनुशंसा अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत् प्राथमिकता से कार्य कराये जाने हेतु प्रावधान / लक्ष्य रखा गया है।

09. श्रद्धांजली योजनान्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को रू. 2000.00 राशि प्रदाय किया जाता है।

10. राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम योजनान्तर्गत पात्र बीपीएल परिवारो को रू. 20,000.00 की सहायता राशि निकार्य के समिति / पीआईसी से स्वीकृति प्रदान जिला समाज कल्याण के माध्यम हितग्राहियों के खाता में सीधे राशि भुगतान कराया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि बजट वर्ष 2023-24 मे प्रारंभिक शेष राशि रू. 2604.94 लाख के अतिरिक्त विभिन्न मदों से प्राप्त अनुमानित आय रू. 2832.87 लाख एवं अनुमानित व्यय रू. 2832.26 लाख तैयार
किया गया है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर ,कार्यपालन अभियन्ता बी आर साहू,एलन चंद्राकर ,लेखापाल शिवाजी प्रसाद, इन्द्र यादव,पार्षद रुखसाना बेगम,चंद्रस्प्रकाश बोरकर, रोशन पटेल ,सूरज विभार् , श्रुति यादव ,चंद्रप्रकाश सिन्हा,विजय लक्षमी,प्रमोद तिवारी मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed