धर्मेंद्र यादव धमतरी/ जिले के नगरी ब्लॉक से बड़ी खबर सामने आ रही है नगरी के ग्राम अर्जुनी में घर के बाड़ी में दातुन तोड़ रहे वृध्द पर दो भालूओं ने हमला कर दिया घटना शाम 4.30 बजे का बताया जा रहा है दो भालूओं के हमले से वृध्द केशनाथ मांझी के सिर, हाथ एवं जंघे पर गंभीर चोटें आई है घायल को नगरी से जिला अस्पताल रिफर किया गया है जहां उनका उपचार जारी है बता दें कि घायल वृध्द केशनाथ मांझी शहीद तीरणसिंह मांझी के पिता है।
Nbcindia24
More Stories
मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार