एनबीसी इंडिया ²⁴ न्यूज धमतरी @ छोटा मेटाडोर पलटने से 18 मजदूर हुए घायल दरअसल धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के कोर्रा से करीब 30 मजदूर धान निंदाई करने छोटा मेटाडोर में सवार होकर बटरेल जा रहे थे इस बीच बेलहरी मोड़ के पास किसी अन्य वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मजदूरों से भरे वाहन पलट गई, वाहन पलटते ही क्षेत्र में चीखपूकार मच गई इस घटना में 18 लोग घायल हुए है जबकि दो की हालत को गंभीर बताई जा रही है .लोगो ने सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया जहा सभी का इलाज चल रही है .
डॉक्टर की माने तो 18 लोगो में 16 की स्थिति नॉर्मल है वही दो की स्थिति बनी हुई है बहरहाल छोटा मेटाडोर पलटने का कारण ओवर लोड होना भी बताई जा रहा है फिलहाल सभी का इलाज जारी है .
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास