Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। नगर के ब्राह्मण समाज भवन में आयोजित दो दिवसीय छेत्रिय खेल एकेडमी बालोद छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग एवं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अशोक ठाकुर ज्योति हॉस्पिटल दल्ली राजहरा ,विशेष अतिथि आशुतोष माथुर समाजसेवी दल्ली राजहरा जोगेंद्र ठाकुर, क्षत्रिय खेल एकेडमी के अध्यक्ष डॉ विजय क्षत्रिय उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू इंजीनियर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें स्ट्रेंथ लिफ्टिंग बॉयस में रायपुर जिला प्रथम स्थान ,भिलाई द्वितीय स्थान कोरबा प्रतिष्ठान गर्ल्स में धमतरी जिला प्रथम स्थान ,बालोद जिला द्वितीय स्थान तथा दंतेवाड़ा तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने अपने जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष आईएएस अधिकारी बी एल ठाकुर ने अपने जीवन में खेल के अनुभव एवं योगदान को खिलाड़ियों से साझा करते हुए कहा खेल में हार जीत का दौर हमें दैनिक जीवन के हार जीत के लिए प्रेरणा देती है तथा सहयोग व सहनशीलता की भावना का विकास करती है इसलिए हर व्यक्ति को फिर से जोड़ना चाहिए हर व्यक्ति की विशेष मंजिल भी बन सकती है उसका भविष्य भी बन सकती है।
क्षत्रिय खेल एकेडमी के अध्यक्ष डॉ विजय क्षत्रिय ने बताया कि हमारे एकेडमी में 15 प्रकार के खेल हैं जैसे कबड्डी कुश्ती रस्साकशी खो-खो फुटबॉल वॉलीबॉल डोजबॉल ताइक्वांडो तलवारबाजी निशानेबाजी शतरंज बॉडीबिल्डिंग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग आदि खेलों का आयोजन लंबे समय से कराते आ रहे हैं तथा प्रशिक्षण का भी आयोजन होता है हमारा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है जहां संसाधनों की ज्ञान की कमी है हमारा प्रयास है जहां लोगों को आगे बढ़ने की दिशा निर्धारण कर सकें । डॉ विजय क्षत्रिय ने बताया कुछ समय पहले हमारे पहलवान नेपाल में आयोजित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जीत हासिल कर अपने देश का नाम गौरवान्वित किया। एकेडमी के उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू इंजीनियर ने कहा कि शरीर और मन को एकाग्र करके किसी भी लक्ष्य को साधा जा सकता है हाल ही में उनके पुत्र सूर्या का चयन मद्रास आईआईटी में हुआ है युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय है। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ अशोक ठाकुर ज्योति हॉस्पिटल दल्ली राजहरा एकेडमी के उपाध्यक्ष हरीनाथ सदसय गंगाराम गंगा टाइल्स एवं सेनेटरी बालोद पुष्पा ऑलद्र समाजसेवी सुनील वैष्णव दुर्गअंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग महेंद्र टेकाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्ट्रेंथ लिफ्टिंग आर्मी के रिटायर्ड लांस नायक परमेश्वर प्रसाद देवहारी एकेडमी के ताइक्वांडो प्रमुख वासुदेव जी डोजबॉल व वॉलीबॉल प्रमुख अजय यादव नरेंद्र जोशी, वेटलिफ्टर अरविंद प्रदेश महासचिव बॉडी बिल्डिंग रामधनी यादव स्ट्रेंथ लिफ्टिंग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ अजय सिंह समाजसेवी कमला देवी मनवाणी अंतर्राष्ट्रीय स्टैंसिल उपस्थित थे l
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए क्षत्रिय खेल एकेडमी के उपाध्यक्ष हरीनाथ ने कहा कि दल्ली राजहरा एक ऐसा केंद्र बिंदु है जहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस आप लोगों का सहयोग प्यार व विश्वास इसी प्रकार बना रहे समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे आप लोग अपना बहुमूल्य समय व योगदान दिया ।
क्षत्रिय खेल एकेडमी बालोद द्वारा राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग एवं स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका