Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मोदी सरकार के शानदार 9 साल पूरे होने पर 1 जून से 30 जून पूरे प्रदेश के हर लोकसभा में लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 20 जून को कांकेर लोकसभा के दल्लीराजहरा ओपन थियेटर में सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता लाभचंद बाफना, श्रीचंद सुंदरानी अति विशिष्ट अतिथि मोहन मंडावी , यशवंत जैन के अलावा पूर्व विधायक प्रीतम साहू, बालमुकुंद देवांगन, आर के राय, भोजराज नाग,वीरेंद्र साहू जिलाध्यक्ष के सी पवार,सलाटिया सहित पूरे कांकेर लोकसभा से व्यापारी गण,भाजपा नेता व राजहरा व्यापारी संघ के लगभग 400 व्यापारी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। सदन को संबोधित करते हुए वक़्ताओ ने पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने व्यापारी वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए क्या क्या काम किया उस पर प्रकाश डाला गया। सभा को प्रीतम साहू पूर्व विधायक, कृष्णकांत पवार जिलाध्यक्ष, श्रीचंद सुंदरानी पूर्व विधायक व पूर्व अध्यक्ष छतिषगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, यशवंत जैन सहप्रभारी जनसंपर्क अभियान कांकेर, मोहन मंडावी सांसद ने संबोधित किया । वहीं इस सभा में व्यापारियों की ओर से गोविंद वाधवानी अध्यक्ष राजहरा व्यापारी संघ, व बालोद, भानुप्रतापपुर, गुंडरदेही के व्यापारी संघ के प्रतिनिधि ने संबोधित कर अपनी मांगों को पूरा करने का मांग पत्र सौपा। आज के इस कार्यक्रम में लगभग 600 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। मंच संचालन प्रमोद जैन गुंडरदेही द्वारा किया गया।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान