छत्तीसगढ़/ बालोद/ छुट्टी में घर आये शिक्षक को कार चलाना भारी पड़ गया. खाई में कार के गिरने से मौके पर शिक्षक की मौत हो गया. जानकारी के अनुसार बास्तानार ब्लॉक में पदस्थ शिक्षक अजित आर्य उम्र 41 वर्ष छुट्टी पर अपने घर बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र नगर पंचायत चिखलाकसा आए हुए थे. जो सुबह अपनी cg17c2888 कार लेकर अकेले घूमने के लिए निकला था तभी अनियंत्रित होकर कार खेत मे जा गिरी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और शिक्षक को गम्भीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई।
पूरे मामले में दल्लीराजहरा पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौप जांच में जुट गई है ।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम