ये कैसी मां जो दुनियाँ मे आते ही तालाब में फेक दिया नवजाद?

छत्तीसगढ़/ बालोद
आज दिनांक को मिली जानकर अनुसार ब्लॉक मुख्यालय से 19 km दूर ग्राम हल्दी में एक नवजात शिशु की लाश गांव के राम सागर तालाब में तैरती हुआ दिखा।
प्राप्त जानकारी अनुसार पूरा घटना हल्दी गांव का है। जहा कुछ लोग तालाब किनारे बैठे थे तभी अचानक तालाब में नवजात शिशु की लाश देखी।
जिसकी जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई लोगो की भीड़ तालाब किनारे जूट गई। गांव के लोग कई प्रकार के बाते करने में जुट गए
फिर हाल समाचार लिखने तक पुलिस घटना स्थल में नहीं पहुंची है।
अब आगे देखना है की कौन सी वह कलयुगी मां है जो अपने बच्चे को इस तरह से तालाब में मरने के लिए फेक दिया इस घटना से कई प्रकार के सवाल निकल कर बाहर आ रहे है ?

अब पूरी जानकी जांच के बाद ही बाहर आएगी अब देखन यह होगा इस घटना के पीछे कौन कौन शामिल है और उनको क्या सजा मिलती है जिससे इस तरह के भ्रूण हत्या जैसे महा अपराध से लोगो में जागरूकता आए और ओ इस तरह के घटना को पाप से बचे।

Nbcindia24

You may have missed