उपनिरीक्षक को विधवा से प्यार और हत्या

लिव-इन में रह रहे मंडी उपनिरीक्षक ने प्रेमिका विधवा महिला को उतारा मौत के घाट, पहुंचा हवालात, बीमार प्रेमिका के इलाज में अधिक पैसे खत्म होने को लेकर दोनों बीच होता था विवाद।

छत्तीसगढ़/बालोद जिला मुख्यालय पांडेपारा स्थित एक मकान में किराए पर रहने वाला मंडी उपनिरीक्षक गंगाधर टंडन 53 वर्षीय अपने प्रेमिका विधवा महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. आरोपी वर्तमान में कवर्धा जिला में मंडी उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ है. पूर्व में बालोद जिला में पदस्थ रहने के दौरान विधवा महिला से नजदीकी बढ़ी और दोनों का प्यार परवान चढ़ा जिसके बाद एक मकान किराए पर लेकर लिव-इन में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका अक्सर बीमार रहती थी और इलाज में अधिक पैसे खर्च होने को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. 4 और 5 जून की रात्रि भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ 302 और साक्ष्य छिपाने के मामले में धारा 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर गंगाधर टण्डन को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया।

Nbcindia24

You may have missed