नटराज कला केंद्र द्वारा आयोजित समर कैम्प का भव्य समापन, प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

बालोद/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा/ डी-मैक एवं नटराज कला केंद्र समर कैम्प का भव्य समापन स्थानीय सिटीजन क्लब में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं विशेष अतिथि नगर के समाजसेवी आशुतोष माथुर, नितेश छत्री, श्रीकांत थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। इसके पश्चात कार्यक्रम में छात्रों द्वारा भजन, बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुति दी गयी, सीनियर एवं जूनियर ग्रुप द्वारा बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति दी गयी समर कैम्प में छात्रों द्वारा विभिन्न पेंटिंग एवं रंगोली बनाया गया था जिसकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। डीमैक के संचालक विजय बोरकर ने बताया कि इस 15 दिवसीय समर कैम्प में बच्चो ने खैरगढ़ के प्रशिक्षकों से डांस, गायन, पेंटिंग, रंगोली एवं मेहंदी की बारीकियों को सीखा एवं अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिबू नायर ने कहा कि इस समर कैम्प का फायदा इन बच्चो को आने वाले समय भी प्राप्त होगा और ऐसे आयोजनों से बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रशिक्षक हेमंत साहू, मनीष वर्मा, मुकुल सिंह एवं सारिका सेठी का सम्मान किया गया साथ ही इस समर कैम्प में भाग लिए प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन अनुराधा सिंह एवं टामिन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में श्रीजीत एवं हनुमान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सैंकड़ो कला प्रेमी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed