बालोद जिले के डौंडी थाना में फर्जी हस्ताक्षर कर 2 लाख 15 हजार आहरण करने के मामले में आरोपी विशाल जैन पिता मदन जैन दुर्गा चौक डौंडी नगर पंचायत निवासी को डौंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जिन्हें न्यायालय ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीमति इंदु जैन पति राजेश जैन उम्र 55 साल निवासी वार्ड क्र 25 शास्त्री चौक दल्लीराजहरा ने दिनांक 03.02.2021 को थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग शाखा डौंडी में एकांउट नंबर 10101000955099 का खाता है. जिसे प्रार्थीया द्वारा दिनांक 22.11.2013 को खोलवाए जाने व पास बुक आरोपी विशाल जैन के पास रहने की बात कहते हुए दिनाक 12.01.2021 को आरोपी विशाल जैन पिता मदन जैन उम्र 35 साल द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर विड्राल फार्म से 2 लाख 15 हजार रूपये आहरण करने की आरोप लगाई थी. जिसपर डौंडी थाना पुलिस ने विवेचना कर आरोपी के खिलाफ धारा 420 , 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते , नगर पुलिस अधीक्षक अनुल अलीम खान के दिशा – निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.01.2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से अरोपी को उप जेल बालोद भेजा दिया गया है ।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद