राजनांदगांव/ बुधवार को राजनांदगांव शहर के एक निजी कंपनी में कार्य करने वाले युवक ने एक ईमारत की पांचवीं मंजील से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
राजनांदगांव शहर के एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाले 30 वर्षीय रायगढ़ निवासी शाश्वत तिवारी ने शहर के आरके नगर स्थित एक कंपनी के क्वार्टर की पांचवी मंजिल से कूदकर आज सुबह लगभग 8:30 बजे आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में राजनांदगांव नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल का कहना है कि युवक ने आत्महत्या किस वजह से की उसका अभी पता भी नहीं चल पाया है। उसके कमरे को सील कर दिया गया है। वहीं परिजनों के आने के बाद मामले में जांच की दिशा तय की जाएगी।
वहीं अमित पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ने बताया इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं मौके से पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी जांच की दिशा तय करेगी। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है। वहीं परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जाएगी।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।