Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । गुरुवार को जनपद सदस्य संजय बैंस ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात कर कुसुमकसा से चिपरा भर्रीटोला जुनवानी पहुंच मार्ग को शीघ्र बनाने ज्ञापन सौपा । जनपद सदस्य संजय बैंस ने जिलाधीश को बताया की पिछले एक वर्ष से इस सड़क के लिए राशि स्वीकृति हो चुकी है इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों के निष्क्रियता के चलते कार्य प्रारंभ नही हो पा रहा है। जबकि इस सड़क पर स्कूली बच्चों के साथ राहगीर भी चलते है सड़क का काफी बुरा हाल है आने जाने में बहुत समस्या का समाना करना पड़ता है जिलाधीश कुलदीप शर्मा समस्या को समझते हुए तीन दिन के भीतर कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रधान मंत्री सड़क योजना के अधिकारियों के आदेशित किया । जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की कलेक्टर के द्वारा तीन दिन के अंदर कार्य प्रारंभ का आश्वासन मिला है अगर एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ नही होने पर क्षेत्र के लोगो के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन की जायेगी। वही जनपद सदस्य संजय बैंस और सरपंच शिवराम शिंदरामे ,उप सरपंच दीपक यादव ,नईम कुरेशी ने जिलाधीश को हाई टेंशन तार को भी हटाने के लिए आग्रह किया। चर्चा में कुसुमकसा के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि आदिवासी कन्या छात्रावास और पूरे मोहल्ले से हाई टेंशन तार गुजरा है प्रतिदिन दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है इस तार को हटाने के लिए 10 लाख का डिमांड विभाग के तरफ से ग्राम पंचायत को मिला है जिलाधीश बिजली विभाग के ई ई को तुरंत संज्ञान में लेकर तार हटाने के लिए भी आदेशित किया जाये। सरपंच के मांग पर कुसुमकसा हाट बाजार को सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए भी आग्रह किया गया।
जनपद सदस्य संजय बैंस ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा से मुलाकात कर कुसुमकसा से चिपरा भर्रीटोला जुनवानी पहुंच मार्ग को शीघ्र बनाने ज्ञापन सौपा ।

Nbcindia24
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश