बालोद/ बालोद जिले के दल्लीराजहरा नए बस स्टैंड वार्ड क्रमांक 21 में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई तो वही दो घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास की है जब घर के आंगन में बर्तन धोने के दौरान घर मे लगे अर्थिंग तार में करंट प्रवाह होने से अनीता प्रसाद उर्फ मंजु उम्र 35 वर्षीय को करेंट लग गई जिसकी चिखपुकार सुना उनकी बेटी निधि 12 वर्षीय व पड़ोस मे रहने वाली दिलेश्वरी 29 वर्षीय उन्हें बचाने आई लेकिन उन्हें भी करेंट लग गई। तीनों को तत्काल पास मे ही स्थित आरोग्य अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने अनीता को मृत घोषित कर दिया, वही उनकी बेटी को अस्पताल मे भर्ती का उपचार किया जा रहा पड़ोसी महिला को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया है।
बहरहाल दल्लीराजहरा पुलिस पूरे मामले मे मार्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की विवेचना मे जुट गई है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम