breaking news- दल्लीराजहरा बीएसपी क्वार्टर में कर्मचारी की सड़ी गली लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस।

छतीसगढ़/ बालोद जिला के दल्लीराजहरा बीएसपी क्वार्टर मे कर्मचारी की साड़ी गली लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई, दरअसल दल्लीराजहरा पुलिस को निर्मला सेक्टर स्थित बीएसपी क्वार्टर से बदबु आने और दरवाजे मे मक्खियां झूमने की जानकारी मिली जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच जाँच शुरू की तो पता चला की क्वार्टर मे नंदा चिन्ना रायडू नामक कर्मचारी अकेले ही रहता है, वही दरवाजा बंद था जिसे देखते हुए राजहरा मे रहने वाले उनके रिश्तेदार को बुलवा दरवाजा को खोला गया, जहाँ कर्मचारी की सड़ी गली लाश बैड पर पड़ा मिला। वही डेड बॉडी को देख दो से 3 दिन पुरानी होने का अंदेशा जताया जा रहा है बहरहाल पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

हरीश राठौर एडिशनल एसपी बालोद

हरीश राठौर एडिशनल एसपी बालोद: दरवाजा बंद बीएसपी क्वार्टर से बदबू आने की सूचना पर जांच कार्रवाई की गई जहां क्वार्टर में नंदा चिन्ना रायडू नामक व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा विवेचना जारी है।

 

Nbcindia24

You may have missed