ब्रेकिंग न्यूज़ दल्ली राजहरा-
Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक 24 बस स्टैंड निवासी सचदेव प्रसाद की पत्नी अनिता प्रसाद उर्फ़ मंजू (35 वर्ष) करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है । वही उनकी पुत्री और पड़ोस की महिला घायल हो गए है जिनका उपचार स्थानीय आरोग्य अस्पताल में चल रहा है।
बताये अनुसार घटना सुबह 10 बजे के आस पास की है अनिता प्रसाद सुबह अपने घर पर काम कर रही थी,कयास लगाया जा रहा है कि कपडे सुखाने तार पर रखी होगी जिसमे विद्युत् प्रवाह हो रहा था जिससे उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन तथा विधुत विभाग के कर्मचारी पहुच कर मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्ट माडम के लिए भेज दिया।वही मृतिका की पुत्री निधि प्रसाद 12 वर्ष और दिलेश्वरी 29 वर्ष का इलाज जारी है।फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।पुलिस तथा विद्युत विभाग विवेचना में लगे है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम