Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्मृति में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष का आज समापन होगा। 19जनवरी को सुबह 10 बजे पहला मैच रेलवे और वार्ड नं 16 के मघ्य , दूसरा मैच दोपहर 01 बजे स्टार इलेवन और बिटाल के मघ्य खेला जायेगा। प्रथम पुरुस्कार 15001 और प्रतिक चिन्ह और दूसरा पुरुस्कार 10001 प्रतिक चिन्ह रखा गया है । फाइनल मैच और समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समीर स्वरूप (मुख्य महाप्रबंधक, खदान, लौह अयस्क समूह राजहरा), और कार्यक्रम के अध्यक्षता शहीद अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ शैबाल जाना करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.एम. सीरपुरकर (महाप्रबंधक, यंत्रीकृत खदान दल्ली) की उपस्थिति होंगे।
यह प्रतियोगिता दल्ली राजहरा व आस पास के खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कराया गया है जोकि जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के दशहरा मैदान पर 03 जनवरी से चालू है इस प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा व आस पास के लगभग कई टीमो जैसे बिटाल, महामाया, लोहारा, सलहाईटोला, पुसावड, कोपेडेरा, पिपरखार, खमहारटोला, हांथीगोरा, कुसुमकसा धोबेदण्ड, कोंडकसा की टीम भाग लिया।
शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्मृति में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज होगा समापन ।

Nbcindia24
More Stories
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद
छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर