Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। रेडक्रास सोसायटी बालोद द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन भी जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को यातायात नियम का पालन करने अपील किया । सी.एम.एच.ओ. व सचिव इंडियन रेडक्रास सोसायटी व जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के सयुक्त मार्ग दर्शन मे 11 से 17 जनवरी सात दिनो तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूलो व कालेजो मे पुरे सप्ताह भर विविध कार्यक्रम जैसे रैली,पेंटिंग,रंगोली, नुक्कड नाटक, भाषन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर यातायात नियम समझाने का प्रयास किया। समापन अवसर पर जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार ने बताया कि यातायात पुलिस के आव्हान पर रेडक्रास सोसायटी बालोद द्वारा पुरे जिले मे विभिन्न गतिविधियो के द्वारा लोगो मे यातायात के नियमो को पहुचाने कार्य किया।समापन अवसर पर अधिकांश स्कूलो मे रेडक्रास सोसायटी के जुनियर्स द्वारा बैड बाजे के साथ रैली निकाली गयी। सभी लोग जानते है कि हमे बाईक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए पर हम लापरवाही करते है। जिले मे इस महीने 15दुर्घटनाओ मे से 6 लोगों की मृत्यु हुई है इसका सीधा कारण हमारी लापरवाही ही है शासन प्रशासन लोगो मे जागरुकता लाने नये नये तरकीब करते है यहा तक की चलानी कार्यवाही भी करते है पर लोग समझना नही चाहते। हर दिन सडक दुर्घटना मे हजारो लोग असमय मृत्यु को प्राप्त कर रहे है, जिला मुख्यालय मे यातायात विभाग समापन अवसर पर रेडक्रास को विशेष कार्य करने के लिए रेडक्रास के श्रीमती शशीकला देशमुख, व श्रीमती कमला वर्मा को सम्मानित किया गया। आज समापन अवसर पर शा. उ. मा. वि. दर्रा, हाई स्कूल बागतराई, फागुन्दाह, कुसुमकसा, कन्या बालोद,जुंगेरा, गुदुम, चिखली, सिकोसा,हर्राठेमा, का सहयोग रहा ।
रेडक्रास सोसायटी बालोद द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह में जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को यातायात नियम की जानकारी दी।

Nbcindia24
More Stories
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख
जनचौपाल के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष मुड़ामी का ग्रामीणों से सीधे संवाद
छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर