खिलेश्वर नेताम भानुप्रतापपुर/ लंबे अरसे से आ रही शिकायतों के बाद बुधवार को राजस्व विभाग के द्वारा अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें खाली करवाया गया। विदित हो कि भानुप्रतापपुर शासकीय महाविद्यालय की जमीन पर लगातार कई लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत बार-बार कालेज प्रबंधन के द्वारा की जाती रही थी। इसके पूर्व भी कई बार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है, इसके बावजूद इस जमीन पर अतिक्रमण की कोशिशें लगातार जारी रही है। बीते कुछ दिनों में लगातार दर्जनों झोपड़ियां व पक्के मकान बनाए जाने की कोशिश जारी थी। एक बार फिर कॉलेज प्रबंधन की शिकायत पर राजस्व विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही का नेतृत्व तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा के द्वारा किया गया, उनके साथ आर आई व पटवारियों सहित राजस्व अमला एवं पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद थी।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में 15 झोपड़ी नुमा स्ट्रक्चर एवं लगभग 2 से 3 ईटों के मकान ढहाए गए । बताया जा रहा है कि कुल 20 लोगों पर कार्रवाई गई, जिनमें से पांच भानूप्रतापपुर की स्थानीय लोग है, तथा 15 से अधिक बाहरी व नक्सल पीड़ित बताए जा रहे हैं।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील