बीआर सी कार्यालय डोंडी में प्राथमिक शाला के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। बीआर सी कार्यालय डोंडी में प्राथमिक शाला के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है।इसमे आमादुला, सूरदोंगर, माथेना,चिहरों व कुआगोंदी के 35 शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लर्निंग एंड लैंग्वेज फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से मुलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विषय पर कक्षा 1से3 पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण हो रहा है इस प्रशिक्षण से कोरोना काल में हुए लर्निंग लास को कम करने में सहयोग के साथ प्रारंभिक शिक्षा में उच्च गुणवत्ता के मान दंड स्थापित हो पायेगा।प्रशिक्षक विजय प्रकाश जैन राजस्थान से व सहयोगी राजू देवदास DRG सदस्य व BRC शच्चिदानंद शर्मा व विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे एस भारद्वाज का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Nbcindia24

You may have missed