इंटक कार्यालय राजहरा में स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटक भिलाई के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा का सम्मान समारोह ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा कार्यालय में स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटक भिलाई के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।  इस अवसर पर यूनियन की ओर से श्रीफल शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । पूरन वर्मा ने कहा हम भी महामाया माइंस के कर्मचारी के रूप में कार्य किए हैं स्टील एंप्लाइज यूनियन इंटक भिलाई और माइंस का यूनियन साथ मिलकर काम करेंगे बहुत सी लड़ाइयां हमने जीती है कोरोना महामारी को मात देने में सफल रहे और आगे भी अपना संघर्ष जारी रहेगा, मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तिलकराम मानकर ने कहा किस संगठन में बहुत बड़ी ताकत होती है दोनों यूनियन मिलकर मजदूर हितेषी कार्य करेंगे, इंटक के प्रदेश महासचिव अभय सिंह ने भिलाई एवं दल्ली राजहरा यूनियन के साथ में मजदूर हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भविष्य में भी स्टील प्लांट एवं माइंस के कर्मचारी एवं ठेका मजदूरों के हक के लिए हमें आंदोलन करना होगा जिससे देश के सार्वजनिक संपत्तियों को बचाया जा सके, बालोद जिला इंटक के अध्यक्ष भूपेंद्र दिल्लीवार ने कहा निजी करण सहित मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के लिए हमें मिलकर संघर्ष करना होगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन बख्शी ने कहा कि माइंस से साथी अपने अधिकारो के लिए लड़ना जानते हैं दोनों यूनियन मिलकर मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने में जरूर सफल होंगे वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कांत गौतम वर्मा एवं विनोद सिंह, असंगठित मजदूर कांग्रेस जिला बालोद के अध्यक्ष राजू विनायक ने भी अपने विचार रखे
इस अवसर पर यूनियन के श्रमिक साथी योगराज ठाकुर राधेलाल मनोजसाहा गौरीशंकर त्रिभुवन हाशिम कुरैशी रामलाल चंद्रकांत मेश्राम रामजीत सुरेंद्र मेश्राम प्रभजीत सिंह हरीश देवांगन राजेश कुमार अजय सोना विवेक तिवारी संजयसिंह सुशील देवनारायण बक्शी पुनीत राम नागेश रामटेके बुद्धदेव धीरज रामेश्वर कमल किशोर शेखर मनीष मोनू महेंद्र शेखर आदि उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed