अनिल गुप्ता दुर्ग/भिलाई मे पिछले दिनों बुजुर्ग के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चारो आरोपियों के पास से लूट के 19 हजार रुपयों को भी जप्त कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया हैं।

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने लूट करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश करते हुये बताया कि 13 जनवरी की रात कैंसर का ईलाज कराने आये 65 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह जब वाय शेप फ्लाईओवर ब्रिज से गुजर रहे थे। तभी ये चारो आरोपियों ने उनसे 35 हजारों को लूट कर फ़रार हो गए। पीड़ित बुजुर्ग ने इसके बाद पद्मनाभ पुलिस चौकी पहुँचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। तब सड़क पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसके आधार पर आरोपियों की पहले पहचान की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल