अनिल गुप्ता दुर्ग/भिलाई मे पिछले दिनों बुजुर्ग के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार चारो आरोपियों के पास से लूट के 19 हजार रुपयों को भी जप्त कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया हैं।

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने लूट करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश करते हुये बताया कि 13 जनवरी की रात कैंसर का ईलाज कराने आये 65 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह जब वाय शेप फ्लाईओवर ब्रिज से गुजर रहे थे। तभी ये चारो आरोपियों ने उनसे 35 हजारों को लूट कर फ़रार हो गए। पीड़ित बुजुर्ग ने इसके बाद पद्मनाभ पुलिस चौकी पहुँचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। तब सड़क पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसके आधार पर आरोपियों की पहले पहचान की गई। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम