धमतरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर समेत पांच नक्सली हुए गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज

नाबालिक नक्सली सहित अन्य पहुंचे थे अस्पताल, गए जेल 

धमतरी/छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धमतरी जिला में अपराधिक एवं नक्सल गतिविधियों पर नक्सली एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार सतत् निगरानी रखी जा रही थी कि अपराधिक तत्वों के द्वारा कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दें। जिसके फल स्वरूप धमतरी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

जिला धमतरी में संदिग्ध महिला नक्सली होने की सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मय दस्तावेज एवं हथियार के रवाना कर पॉच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही रैन बसेरा नया बस स्टैंड के गाड़ी मिली जिसमें कुल पांच महिला एवं पुरुष बैठे मिले जिनसे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न देकर गोल-मोल जवाब देने लगा जिनसे बारिकी से पूछताछ किया गया, एक महिला ने अपना नाम कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना उर्फ बिचा जगना पति मल्लाराजी रेड्डी उर्फ मुरली उर्फ संग्राम उम्र 50 वर्ष निवासी पोयरकोट गढ़चिरौली महाराष्ट्र बताया तथा स्वयं को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के भांमरागढ़ क्षेत्र में डिवीजन कमेंटी मेंबर (डीवीसीएम) बताया, मनत राम पोया पिता रामसाई पोया उम्र 27 वर्ष निवासी ताड़बेली थाना बांदे जिला कांकेर का निवासी होना एवं स्वंय को जनमिलिशया ताड़बेली क्षेत्र का होना बताया, मैनी जुर्रे पति नरेश जुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी ताड़बेली थाना बांदे जिला कांकेर का होना एवं स्वंय को नक्सली सहयोगी पंचायत मिलिशया का सदस्य होना बताया, विधि से संघर्षरत बालिका, वाहन चालक सुजन बाछर पिता सुभाष बाछर उम्र 32 वर्ष निवासी पी व्ही 89 विवेकनगर थाना बांदे जिला कांकेर का होना एवं नक्सली सहयोगी होना बताया ।

एवं कमला बाई का आधार कार्ड चेक किया गया जो की सही नहीं होना पाया गया पूछताछ से कमला बाई ने बताया कि प्रचार प्रसार के साथ-साथ आंख का ईलाज कराना और ईलाज के बाद धमतरी के कुछ क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों का प्रचार प्रसार करना बताया।

वही उपरोक्त कृत्य अपराध धारा 10, 13(1), 38(2), 39 (2) विधी विरूध्द क्रियाकलाप अधि० एवं धारा 147, 419 भादवि० एवं आई टी एक्ट की धारा 66 (घ) के तहत पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।।

Nbcindia24

You may have missed