Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ कुसुमकसा -; निषाद केंवट समाज घोटिया परिछेत्र के तत्वावधान में आयोजित गुहा निषाद जयंती समारोह ग्राम पंचायत सहगाव के बोइरडीह ग्राम में मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता तीरथराम निषाद ने की। वही विशेष अतिथि सुंदरसिंह यामले सरपंच ग्राम पंचायत सहगांव ,भूषण देवांगन उपसरपंच ,,हेमलाल निषाद ,टिकेंद्र पिस्दा ग्राम पटेल ,गोविंद चुरेन्द्र अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,नितिन जैन थे । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम ,सीता माँ व लक्ष्मण जी के पाषाण प्रतिमा का पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया । अतिथियों का स्वागत गुलाल लगा, पुष्प माला पहना कर बैच लगा कर किया गया
मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने मुख्य अतिथि के आसंदी से भक्त गुहा निषाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी सामाजिक बन्धुओं को भक्त गुहा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि निषाद समाज के लिए आज का दिन गौरव का दिन है क्योंकि निषाद समाज के सदस्य जो अलग अलग गाँव मे निवासरत है जयंती मनाने के लिए एक जगह एकत्रित होते है व जयंती के साथ समाज को नये आयाम गढ़ने के लिये चर्चा करते है ,हेमलाल निषाद सेवानिवृत्त शिक्षक ने भक्त गुहा जयंती मनाने व भक्त गुहा निषाद के जीवनी पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर पुखराज निषाद ,तुकाराम निषाद ,खोरबहरा निषाद ,लखनलाल निषाद ,दानिराम निषाद सहित निषाद केंवट समाज घोटिया परिछेत्र के महिला ,पुरुष व युवा हजारो की संख्या में उपस्थित थे।
गुहा निषाद जयंती समारोह ग्राम पंचायत सहगाव के बोइरडीह ग्राम में मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
Nbcindia24
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री