Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ कुसुमकसा -; निषाद केंवट समाज घोटिया परिछेत्र के तत्वावधान में आयोजित गुहा निषाद जयंती समारोह ग्राम पंचायत सहगाव के बोइरडीह ग्राम में मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता तीरथराम निषाद ने की। वही विशेष अतिथि सुंदरसिंह यामले सरपंच ग्राम पंचायत सहगांव ,भूषण देवांगन उपसरपंच ,,हेमलाल निषाद ,टिकेंद्र पिस्दा ग्राम पटेल ,गोविंद चुरेन्द्र अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,नितिन जैन थे । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम ,सीता माँ व लक्ष्मण जी के पाषाण प्रतिमा का पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया । अतिथियों का स्वागत गुलाल लगा, पुष्प माला पहना कर बैच लगा कर किया गया
मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने मुख्य अतिथि के आसंदी से भक्त गुहा निषाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी सामाजिक बन्धुओं को भक्त गुहा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि निषाद समाज के लिए आज का दिन गौरव का दिन है क्योंकि निषाद समाज के सदस्य जो अलग अलग गाँव मे निवासरत है जयंती मनाने के लिए एक जगह एकत्रित होते है व जयंती के साथ समाज को नये आयाम गढ़ने के लिये चर्चा करते है ,हेमलाल निषाद सेवानिवृत्त शिक्षक ने भक्त गुहा जयंती मनाने व भक्त गुहा निषाद के जीवनी पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर पुखराज निषाद ,तुकाराम निषाद ,खोरबहरा निषाद ,लखनलाल निषाद ,दानिराम निषाद सहित निषाद केंवट समाज घोटिया परिछेत्र के महिला ,पुरुष व युवा हजारो की संख्या में उपस्थित थे।
गुहा निषाद जयंती समारोह ग्राम पंचायत सहगाव के बोइरडीह ग्राम में मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान