आशुतोष तिवारी महासमुंद/महासमुंद की सरायपाली पुलिस ने अवैध 170 पेटी शराब के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जहां जब्त शराब की कीमत दस लाख रुपये आंकी गयी है, वही पुलिस ने आरोपियो पर धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
आप को बता दे कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुटेला चौक पर एक मकान मे भारी मात्रा मे शराब रखी हुई है। सूचना पर सरायपाली पुलिस ने दबिश दी तो उस मकान से 170 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने मकान मालिक लालचंद मांझी से पूछताछ किया तो लालचंद ने बताया कि ढाबा संचालक अमित पटेल व अजित पटेल हमसे किराया पर दो हजार रुपये पर मकान किराये से लिये है। पुलिस ने उसके बाद अमित व अजित को गिरफ्तार कर उनसे अवैध दस्तावेज मांगे पर इन के पास कोई दस्तावेज नही था। उसके बाद पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम