खेल में हार-जीत लगी रहती है। कबड्डी खेल के समापन में पहुचे :–विक्रम धुर्वे

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा/डौंडी ।गोड़वाना कबड्डी क्लब कुआगोंदी के तत्वधान में दो दिवसीय कबड्डी व रिकॉर्डिंग डांस का आयोजन किया गया। इस कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह व रिकॉर्डिंग डांस में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ,अध्यक्षता श्रीमति अनुसुईया उइके सरपंच, ग्राम पंचायत कुआगोदी,विशेष अतिथि मनीष झा, मण्डल अध्यक्ष भा.ज.पा. मण्डल डौण्डी,अजय चौहान, महामंत्री, भा.ज.पा. मंडल डौण्डी),अब्दुल इब्राहिम, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत चिखलाकसा,रुपेश नायक उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडी, गोविन्द पटोती, वरिष्ठ नागरिक, संजीव मानकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष मण्डल डौण्डी रफिक खान, घुराऊ राम यादव,छगनयदु,मानीराम रामकिशन सोरी बरिष्ठ नागरिक,चंद्रिका नगवाशी (पूर्व जनपद सदस्य) मीरोतीनबाई(पूर्व सरपंच) सेवक पुडो, मंदिर समिति अध्यक्ष कुआगोंदी श्री पवन साहू, आशीष गुप्ता, लोचन मरकाम, संजीव भा.ज.पा कार्यकर्ता गोड़वाना कबड्डी क्लब कुआगोंदी समिति के सदस्य व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 44 टीमों ने भाग लिया जिसमे प्रथम,द्वितीय, व तृतीय स्थान पर क्रमशः पापरा, कुआगोंदी व डौंडी की टीमें रही । विक्रम धुर्वे ने कहा ग्रामीण स्तरों में इस तरीके से इतने बड़े आयोजन के लिए गोंडवाना कबड्डी क्लब को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उपविजेता टीम को जीवन में कभी भी निराश ना होकर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । विक्रम धुर्वे ने कहा खेल को जीतने के लिए ही नहीं बल्कि हमें सीखने लिए भी खेलना चाहिए खेल में तो हार जीत लगी होती है। मनीष झा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को शांति तरीके से खेल भावना से खेलना चाहिए। इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए कुआगोंदी की समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed