दल्लीराजहरा जल आवर्धन प्रदान योजना जल शुद्धिकरण संयंत्र का कार्य अब तक अधूरा:–विक्रम धुर्वे
Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा/डौंडी । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत चिखलाकसा विक्रम धुर्वे ने एक बार फिर छत्तीसगढ शासन में मंत्री व डौंडीलोहारा विधायिका की निष्क्रियता व कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।भाजपा की सरकार द्वारा दल्ली राजहरा की पेयजल की समस्या को देखते हुए 2016-17 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री रमन सिंह के सरकार द्वारा यहाँ जल आवर्धन प्रदान योजना जल शुद्धीकरण सयंत्र की स्वीकृति की गई थी।कही यही तो बड़ी वजह नहीं है,की वर्तमान विधायक व मंत्री द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने में अबतक निष्क्रिय नज़र आ रही है।परंतु आज लगभग 6 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी कार्य अधूरा है,जिसका नुकसान संपूर्ण दल्लीराजहरा वासियों को उठाना पड़ रहा है। विक्रम धुर्वे ने कहा मंत्री अनिला भेड़िया यह जानती हैं की दल्लीराजहरा में पेयजल की समस्या है,फिर भी वह जानबूझकर नगर वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।विक्रम धुर्वे ने कहा अनिला भेड़िया को विधायक बने 9 साल हो गए है।और मंत्री बने 4 साल हो गए है,फिर भी वह अपने क्षेत्र के लिए निष्क्रिय साबित हो रही है।विक्रम धुर्वे ने कहा मंत्री विकास की बात तो दूर अपने घर पर ही शराब दुकान खुलवा कर रखी है।गर्मी आते ही दल्लीराजहरा में जल की समस्या बहुत बढ़ जाती है।जिससे की काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है,अगर जल आवर्धन प्रदान योजना जल शुद्धिकरण संयंत्र की शुरुवात हो गई तो दल्लीराजहरा में पेयजल की समस्या नही होगी। विक्रम धुर्वे ने जनहित के लिए जल्द से जल्द जल आवर्धन प्रदान योजना जल शुद्धिकरण संयंत्र का कार्य प्रारंभ करने की मांग की है।यदि ये माँग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो नगरवासियों के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए जनआंदोलन किया जायेगा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त