Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लोहे की पाईप चोरी करने वाले 3 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के कब्जे से 31 नग लोहे की पाईप कीमती 20,150 रूपये को जप्त की गई। राजहरा सीएसपी के कुमार ऊके ने बताया कि प्रार्थी दीपेश जैन
निवासी आशा टाकीज के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 व् 6 जनवरी के दरम्यानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके दुकान में रखे 40 नग लोहे के पाईप कीमती 26,000 रूपये को चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध धारा 457,380 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देशन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार के के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव द्वारा अलग अलग टीम गठित कर आरोपीयो की पतासाजी किया गया,
आरोपी पता तलाश दौरान आरोपीगण राजेश निषाद पिता गिरधारी निषाद उम्र 44 वर्ष, गोपाल विश्वकर्मा , सुनीता बाई उर्फ कुमारी बाई सभी साकिनान वार्ड कोण्डेपावर हाउस राजहरा के कब्जे से क्रमश: 20, 06, 05 कुल 31 नग लोहे का पाईप जुमला कीमती 20,150 रूपये को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक संतराम मंडावी, आरक्षक मनोज साहू, एसकुमार तारम, प्रेमशंकर भुआर्य, अजय माहला की सराहनीय भुमिका रही है।
लोहे की पाईप चोरी करने वाले 3 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख