Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । ट्रक की बैटरी व डीजल चोरी करने वाले एक आरोपी व एक अपचारी बालक को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी व अपचारी बालक के कब्जे से चोरी किये ट्रक की बैटरी कीमती 12,000 रूपये व 15 लीटर डीजल कीमती 1440 रूपये जब्त किया गया । सीएसपी श्री ऊके ने बताया क़ि प्रार्थी सुखचैन बागड़े साकिन वार्ड क्रमांक 17 कोण्डे पावर हाउस ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जनवरी को अपने ट्रक क्रमांक सीजी 08 ए. एफ 7680 को गिधाली से माल खाली कर अपने घर के पास कोण्डेपावर हाउस के किनारे रात्रि 11.00 बजे खड़ा कर अपने घर सोने के लिये चला गया था अगले दिन 5 जनवरी को सुबह 9 बजे वापस अपने ट्रक के पास आकर देखा तो ट्रक में लगा इमरान कंपनी का बैटरी कीमती 12,000 रूपये एवं 150 लीटर डीजल कीमती 14,400 रूपये नहीं था जिसकी रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध धारा 379 भादवि0 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार राठौर तथा नगर
पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव द्वारा अलग अलग टीम
गठित कर आरोपीयो की पतासाजी किया गया, पता तलाश दौरान आरोपी अजय कुमार धनकर पिता निवासी वार्ड क्र० 17 कोण्डे पावर हाउस के कब्जे से ट्रक वाहन का एक
नग इमरान कंपनी का बैटरी कीमती 12,000 रूपये एवं अपचारी बालक (नाबालिग ) के कब्जे से दो जरकीन में भरा कुल 15 लीटर डीजल कीमती 1440 रूपये को जप्त किया। आरोपी अजय कुमार धनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया तथा अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग में निरूध्द किया गया ।
ट्रक की बैटरी व डीजल चोरी करने वाले एक आरोपी व एक अपचारी बालक को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Nbcindia24
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख