Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड 12 के पार्षद यंगेश देवांगन ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है । विदित हो कि लौह नगरी दल्ली राजहरा जंगलों से घिरा हुआ है आए दिन तेंदुआ और भालू जैसे हिंसक पशुओं का आक्रमक होते रहता है । ठंड के दिनों में इनका आक्रमकता और बढ़ जाती है । कई बार तेंदुआ के द्वारा शहर के अंदर में भी घुसकर गाय तथा कुत्ता को शिकार बनाते हुए देखा गया है विगत चार दिनों से वार्ड नंबर 12 में तेंदुआ का आतंक है तेंदुआ ने वार्ड नंबर 12 के पार्षद यंगेश देवांगन के बाड़ी में रखे लगभग 15 देसी मुर्गियों को अपना शिकार बना चुका है उन्होंने ने कहा कि मुर्गा को तेंदुआ के द्वारा शिकार बनाए जाने से मुझे कोई गम नहीं है लेकिन वार्ड पार्षद और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरा वन विभाग से अपील है कि तेंदुआ के जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि कोई जनहानि ना हो । और वन्य प्राणी तेंदुआ को भी किसी के द्वारा कोई नुकसान ना पहुंचे । तेंदुआ की स्पष्ट तस्वीर उनके घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर आ रही है तेंदुआ को घर के अंदर में घुसकर सिरढ़ी के आसपास मंडराते देखा जा रहा है उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारी को पत्र लिखा है तथा पत्र की कॉपी उन्होंने वन विभाग को भी दी है ।
पार्षद यंगेश देवांगन ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए एसडीएम को लिखा पत्र ।

Nbcindia24
More Stories
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों की बेशकीमती लकड़ियों को किया बरामद
सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, पति की दीर्घायु की कामना गरियाबंद में हरितालिका तीजा का रंगारंग आयोजन, पुराना मंगल बाजार बना आस्था और लोकसंस्कृति का केंद्र
108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल