महासमुंद/ जिले के सिरपुर के ग्राम अमलोर के जंगल में चार माह पहले हुवे अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या का मास्टर मांइड कोई और नही बल्कि मृतक की पत्नी निकली । मृतक की पत्नी ने हत्या को अंजाम देने के लिए अपने पति को एक दूसरी लड़की के प्रेम जाल में फंसा कर जंगल बुलाया फिर सभी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले मे शामिल चार आरोपियों को गिरफतार कर धारा 302, 120बी, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की । आप को बता दे कि मृतक रविशंकर 7 सितंबर को घर से रायपुर जा रहा हूँ । कह कर निकला ,पर घर वापस नही पहुंचा । मृतक की पत्नी विद्या कमलवंशी ने सिरपुर चौकी मे जाकर अपने पति की गुम हो जाने की सूचना देकर खोजने चली गयी । विद्या को झरना जंगल मे एक स्कूटी मिली व वही पास मे उसके पति की लाश मिली । सिरपुर पुलिस मृग कायम कर जांच शुरु की । पुलिस को शक था कि कही पत्नी ही हत्यारा न हो । क्योकि पत्नी ने ही अपने पति की लाश खोजकर पुलिस को बताई । पुलिस ने मृतक की पत्नी से कडाई से पूछताछ किया तो सारी कहानी सामने आ गयी । विद्या का अपनी पति से अनबन चक रही थी और पत्नी विद्या का अवैध संबंध विक्रम से हो गया था । दोनो ने मिलकर मृतक रवि को हटाने के लिए एक प्लान बनाया । प्लान के अनुसार परमेश्वरी ने मृतक को अपने प्रेम जाल मे फसाया । फिर सिरपुर के अमलोर जंगल लाया । जहाँ चारो आरोपी ,विद्या , विक्रम , परमेश्वरी , भास्कर ने मिलकर ड़डे से मारकर रवि की हत्या कर दी । इस प्रकार चारो ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया । पुलिस इस पूरे मामले मे आरोपियो को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
चार माह पूर्व हुए हत्या का हुआ खुलाशा, हत्या की वजह जान हो जाएंगे हैरान।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त