अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता 8 जनवरी से पुलिस ग्राउंड डौंडी में ।

Nbcindia24 / वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनिक स्पोर्ट्स क्लब डौंडी के तत्वधान में 8 जनवरी से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें यूनिक स्पोर्ट्स द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक के रूप में मंत्री प्रतिनिधि  पीयूष सोनी , पूर्व एल्डरमैन दिनेश अग्रवाल, एवम जिला खेल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर  एवम नगर के समाज सेवी बॉबी मथाई को बनाया गया हैं। साथ ही यूनिक स्पोर्ट्स क्लब डौंडी के अध्यक्ष पर कैलाश राजपूत , उपाध्यक्ष अतीक अहमद कुरेशी , कोषाध्यक्ष मोहम्मद शाहरुख खान, एवं सचिव पद पर इकलामुद्दीन को बनाया गया है इस भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम इनाम ₹25000 एवं द्वितीय ईनाम ₹20000 रखा गया है।
जिसमे बालाघाट, उकवा, चरोदा, रायपुर, कांटा मांझी उड़ीसा, डोंगरगढ़, दल्ली राजहरा, एवम डौंडी की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। इस भव्य अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने आयोजन समिति ने अपील की  हैं।

 

Nbcindia24

You may have missed