आजाद सक्सेना दंतेवाड़ा/ जिले के बचेली अकाश नगर की पहाड़ियों में हनुमान टेकरी में विराजमान है बजरंगबली. विगत 9 वर्षों से हनुमान जी की पूजा अर्चना जंगल के बीच में हो रही है और जहाँ भगवान का भव्य मंदिर भक्तों ने बनाया है।
नव वर्ष के पहले मंगलवार को सुंदरकांड व महा भंडारे का आयोजन किया गया हजारों भक्त बैलाडीला की पहाड़ियों से होते हुए हनुमान टेकरी पहुंचे और भगवान के दर्शन किये वही किरंदुल के राघव मंदिर में भी हजारों भक्तों ने सुंदरकांड करते हुए महा आरती की और भक्तों को हनुमान चालीसा वा भगवत गीता वितरण कर महाप्रसाद सभी को बिठा कर खिलाया गया।
हनुमान टेकरी के पुरोहित वेद प्रकाश पांडे ने कहां की नव वर्ष के पहले मंगलवार को यह हनुमान जी के मंदिर में भव्य आयोजन किया जाता है और इस वर्ष हमने यहां यज्ञ किया और देश की खुशहाली की कामना की साथ ही कोरोना महामारी दोबारा ना फैले जिसकी भगवान से विनती की हनुमान जी हमारे सभी दुख दूर करेंगे और लोगों को हर तकलीफ से मुक्ति दिलाएंगे।
आपको बता दें कि बैलाडीला नगरी में नव वर्ष के शुरुआत से ही पूरा नगर भक्ति रस में डूब गया है। दंतेश्वरी मंदिर से लेकर पूरे जिले में पूजा पाठ हवन कीर्तन भंडारा किया जा रहा है। लोगों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है जहां पहले लोग केक काटकर शराब मदिरा मास खाकर नववर्ष की शुरुआत करते थे वही आज लोग भक्ति की ओर बढ़ चले हैं इन दो वर्षों के कोरोना महामारी ने लोगों को दिखा दिया की ईश्वर की शक्ति के सामने सभी नतमस्तक हैं।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद