छत्तीसगढ़/ सूरजपुर/ तमोर पिंगला अभ्यारण के हाथी रेस्क्यू सेंटर में एक उम्रदराज हाथी की मौत हो गयी, जहा 72 वर्षीय इस हाथी का नाम सिविल बहादुर था।
दरअसल सन 1990 के दौरान सिविल बहादुर हाथी तमोर पिंगला अभ्यारण में अपने दल के साथ पहुचा था, जहा बेहद बहादुर होने के कारण ही इसका नाम सिविल बहादुर रखा गया था, ऐसे में कुछ सालों के लिए अचानकमार अभ्यारण में सिविल बहादुर को ले जाया गया था, फिर साल 2017 में वापस तमोर पिंगला अभ्यारण के हाथी रेस्क्यू सेंटर लाया गया, चुकी उम्र ज्यादा होने के कारण लगातार बीमार रहने लगा, जिसकी महावत देखरेख कर रहे थे, ऐसे में मंगलवार की सुबह बहादुर हाथी का निधन हो गया।
पूजा पाठ के साथ अंतिम संस्कार के मौके पर तमोर पिंगला अभ्यारण्य के सरगुजा सीएफ के आर बढई समेत अभ्यारण्य के तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि देते नजर आए।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल