छत्तीसगढ़/ सूरजपुर/ तमोर पिंगला अभ्यारण के हाथी रेस्क्यू सेंटर में एक उम्रदराज हाथी की मौत हो गयी, जहा 72 वर्षीय इस हाथी का नाम सिविल बहादुर था।
दरअसल सन 1990 के दौरान सिविल बहादुर हाथी तमोर पिंगला अभ्यारण में अपने दल के साथ पहुचा था, जहा बेहद बहादुर होने के कारण ही इसका नाम सिविल बहादुर रखा गया था, ऐसे में कुछ सालों के लिए अचानकमार अभ्यारण में सिविल बहादुर को ले जाया गया था, फिर साल 2017 में वापस तमोर पिंगला अभ्यारण के हाथी रेस्क्यू सेंटर लाया गया, चुकी उम्र ज्यादा होने के कारण लगातार बीमार रहने लगा, जिसकी महावत देखरेख कर रहे थे, ऐसे में मंगलवार की सुबह बहादुर हाथी का निधन हो गया।
पूजा पाठ के साथ अंतिम संस्कार के मौके पर तमोर पिंगला अभ्यारण्य के सरगुजा सीएफ के आर बढई समेत अभ्यारण्य के तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि देते नजर आए।
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी