महाराष्ट् में आगामी 6 से 8 जनवरी तक आयोजित राष्टीय इंडियाका प्रतियोगिता में बालोद जिला के खिलाडी भाग लेंगे ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  इंडियाका खेल की शुरुआत बालोद जिले के दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब में हुई। इंडियाका स्पोर्ट्स वॉलीबॉल से मिलता-जुलता खेल है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय संस्था जर्मनी में स्थित है। अभी तक या खेल 22 देशों में सुचारू रूप से खेल रहे हैं। भारत में करीब 15 राज्य में या खेल खेला जा रहा है। उसमें छत्तीसगढ़ भी एक राज्य है। छत्तीसगढ़ के इंडियाका खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता यूपी में मई के महीने 2022 में आयोजित हुई थी। उसमें हिस्सा लेकर द्वितीय स्थान पर रहे। इस खेल में 10 खिलाड़ी की टीम होती है जिसमें पांच खेलते हैं। पांच एस्ट्रा खिलाड़ी होते हैं। वॉलीबॉल के जैसे नेट एवं ग्राउंड होता है। इसमें आयु वर्ग 14, 17, 19 , 23 एवं 40 साल के खिलाड़ी एवं महिला पुरुष मिक्स खिलाड़ी खेल सकते हैं खेलने के लिए बैडमिंटन जैसे कॉक नुमा फेदर होता है जो कॉक की अपेक्षा बड़ा होता है जिससे हथेली से मार कर खेला जाता है आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 8 जनवरी 2023 गुरु गोविंद सिंह इनडोर स्टेडियम महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में आयोजित है इस प्रतियोगिता में बालोद जिले के 17 खिलाड़ी जिसमें 15 बालक और तीन बालिका शामिल हैं 14 , 17 एवं 19 आयु वर्ग में हिस्सा लेंगे पूरे छत्तीसगढ़ से 45 खिलाड़ी 10 अधिकारी हिस्सा लेंगे बालोद जिले के खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं तुषार रामटेके, एनोस जान, दिव्यांशु ध्रुव, ओम गुप्ता, पार्थ जैन, नैतिक जैन, रोहन जैन ,प्रत्यूष भास्कर ,प्रियांशु चोपड़ा, जयंत गुप्ता, आदित्य कुमार सिंह, लवदीप सिंह, जिया , सिमरन साहू, सिमरैला ,आदर्श जयसवाल ,जय पटेल कोच हरबंस कौर मैनेजर ओंकार साहू होंगे, इन खिलाड़ियों को निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य नगर के खेल प्रेमी, गणमान्य नागरिकों ने अपनी अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दी यह समस्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश इंडियाका संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने प्रदान की।

Nbcindia24

You may have missed