Nbcindia/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का त्रिवाषिक आम चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमे तीन प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए थे । युवराज साहू, गोविन्द साहू, राधेश्याम साहू थे.जिसमे युवराज साहू को 18,गोविन्द साहू को 14 , राधे श्याम को 13 मत प्राप्त हुआ.जिसमे युवराज साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है.उपाध्यक्ष पद (पुरुष) के लिए दो प्रत्याशी रेखू राम साहू एवं रामेश्वर साहू थे.जिसमे रेखू राम साहू को 29 मत एवं रामेश्वर साहू को 16 मत मिला । रेखू राम साहू उपाध्यक्ष निर्वाचित हुआ । उपाध्यक्ष(महिला) के तीन प्रत्याशी थे । संगीता साहू को 18 मत, अंजू साहू को 14 मत, वीणा साहू को 13 मत मिला । संगीता साहू विजयी हुई।
Nbcindia24
More Stories
खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,13 हाईवा वाहनों को जब्त
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद के गांधी मैदान में आज विशाल और धरना प्रदर्शन किया
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती सुबह 10 बजे के बाद संयुक्त जिला कार्यालय का गेट बंद