Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । चिखलाकसा नगर पंचायत में यूवा कांग्रेस द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्यअतिथि के रूप मे मंत्री प्रतिनिधी पीयूष सोनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने की । अति विशेष अतिथि -के रूप में प्रशांत बोकडे जिला अध्यक्ष यूवा कांग्रेस बालोद , आशुतोष माथुर (
समाजसेवकचिखलाकसा विशेष अतिथि के रूप में श्री संतोष पांडेय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सेवादल एवं विनय देवांगन साजसेवक दल्ली राजहरा उपस्थित थे। फाइनल मैच सन इलेवन एवं विलेज इलेवन के मध्य हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर सन इलेवन की टीम रहे जिनको मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी द्वारा नगद 11111 प्रदत किया गया।
विलेज इलेवन की टीम दूसरे स्थान पर रही जिनको 7777 शीबू नायर द्वारा प्रदान किया गया। एवं तृतीय पुरुस्कार मासूम इलेवन 5555 श्री प्रशांत बोकड़े जिला अध्यक्ष बालोद द्वारा प्रदत किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों ने युवा कांग्रेस डोंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन , पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर को विशेष तौर पर बधाई दी । आयोजन को सफल बनाने में समिति के दिगंत माथूर , हेमंत पटेल, नीरज साहू ,दिनेश यादव ,चेतन ठाकुर, चन्दन ठाकुर , आनंद अग्निवंशी, बिज्जू यादव, सतीश सोनी, निखिल कड़पति, खिलेश पटेल,तोमेष , गणेश पटेल ,एवं युवा कांग्रेस के साथी का सहयोग रहा।
चिखलाकसा में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील