अटलजी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा छत्तीसगढ़-विक्रम धुर्वे ,जिसने राज्य बनाया कांग्रेस उनकी मूर्ति का विरोध कर रही ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा/डौंडी । जिलाध्यक्ष बालोद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत चिखलाकसा विक्रम ध्रुवे ने भिलाई में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापना का विरोध करने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जिसने छत्तीसगढ़ निर्माण किया, उस महान नेता का कांग्रेस अपमान कर रही है। एक खानदान विशेष की गुलामी कर रहे कांग्रेसियों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यदि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण नहीं किया होता तो आज न यह सत्ता सुख भोग रहे होते और न इस राज्य को कांग्रेस का एटीएम बनाकर लूट रहे होते। कांग्रेसी इतने कृतघ्न हो गए कि छत्तीसगढ़ राज्य बनाने वाले की मूर्ति लगाने का विरोध करते हुए मारपीट और पथराव कर रहे हैं। यह है कांग्रेस का चरित्र। धुर्वे ने कहा कि भिलाई में वहां के नागरिकों की पर्यावरण समिति 5 साल से चित्र रखकर अटल उद्यान में अटल जी की जयंती मनाती है। उद्यान की भूमि भिलाई स्टील प्लांट की है। इसलिए स्थानीय नागरिकों की मांग पर 20 दिसंबर 2019 को जोन आयुक्त ने भिलाई स्टील प्लांट को पत्र भेजा था और विधिवत मूर्ति स्थापित करने की अनुमति भी मांगी थी। कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के गुंडों ने अपने आकाओं के निर्देश पर राजनीतिक द्वेषवश वहां का माहौल खराब करने का प्रयास किया। कांग्रेस का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Nbcindia24

You may have missed