बालोद जिला के गुण्डरदेही पहुंचे कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व बीजेपी नेता मोहन मंडावी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ी बात कही है उन्होंने कहा यह राजनीतिक स्वार्थ के लिए कर रहे इन्हीं के शासनकाल में भारत के कई टुकड़े हुए ये क्या भारत जुड़ेंगे।
दरअसल राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेसियों के अलावा एक जन सैलाब देखने को मिल रहे. जहां उनकी यात्रा दिल्ली पहुंच चुकी है. जिसे लेकर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद मोहन मंडावी का कहना है कि यह राजनीतिक स्वार्थ के लिए कर रहे इन्हीं के शासनकाल में भारत के कई टुकड़े हुए ये क्या भारत जोड़ेंगे. हमारे प्रधानमंत्री साहू समाज ओबीसी से और ग्लोबल नेता है उनको हर जगह विजय श्री मिल रहे और जनता उनको एक तरफा चाह रही.. इसलिए राहुल गांधी अभी बहुत दूर है उनमें परिपकता नहीं आई है प्रधानमंत्री बन जाएंगे मुश्किल है. इससे कुछ होने वाला नहीं।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।