Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

BALOD/ देवरी से लगे ग्राम मार्री के किसानों द्वारा लगातर नवीन धान खरीदी केंद्र की मांग की जा रही थी जिसे लेकर शासन और प्रशासन स्तर पर लगातार प्रयास किए जाने के बाद किसानों को नवीन धान खरीदी केंद्र की सौगात आखिरकार मिल गई. जिन का शुभारंभ संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के द्वारा कर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया जिसमें एक भवन व एक पुल पुलिया का भूमिपूजन किया गया।

कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही ने कहा

हमारे किसानों भाईयों को किसी भी प्रकार के तकलीफ न हो यह हमारी चिंता है छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी सरकार करबद्ध है और लगातार हमारे किसान भाइयों से 01 नवंबर से पुरे छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा धान खरीदी शुभारंभ कर दिया है लेकिन हमारे मार्री खैरा व पसोद के किसान बहु प्रतीक्षित मांग नवीन धान खरीदी केंद्र खोलवाने के लिए लगभग डेढ़ माह इंतजार करने के बाद इनकी मांग पूरी हुई है प्रदेश के किसान अपने मेहनत के अनुरूप वाजिब दाम में धान बेच गदगद है पुरे भारत वर्ष में सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार है जो किसान हितैषी है किसानों के दाना दाना सबसे अधिक मुल्यो में खरीदी कर रहे हैं

वहीं हमारे किसान भाइयों को समय समय पर राजीव गांधी न्याय योजना के तहत रूपए उनके खातों में डालकर किसानों के हित कर रहे हैं किसान इन रूपयो से अपने मनपसंद चीजों को खरीद रहे हैं आने वाले वर्ष में हमारे छत्तीसगढ़ सरकार 2800 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदी करेगा। छत्तीसगढ़ शासन ने किसानों को हितों को ध्यान में रखते हुए गौठान योजना चालू किया है जहां गोबर ₹2 किलो वहीं गौ मूत्र 4 रुपए प्रति लीटर में खरीदी कर रहे हैं और किसानों को जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जीवन लाल कश्यप जी,पोषण देवांगन जी सरपंच पसौद, कोदू राम दिल्लीवार जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवरी, अमर लाल भुआर्य जी सरपंच, श्रीमती हेमलता चुरेम, संजीव कुमार चौधरी, सुनील गोलछा,इंदरमन देशमुख,मगन मालेकर,मनराखन बढ़ई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed