Nbcindia24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा । नगर के पुराना बज़ार में स्थित जय राजहरा बाबा शिक्षण समिति द्वारा वार्षिकोत्सव एक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह मनाया जाता रहा है। यह संस्था के लिए आकर्षक का केंद्र है। इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह का आयोजन नगर पंडर दल्ली के ओपन एयर थिएटर के आडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग संस्था के सभी छात्रों ने भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सोमकुंवर सहित संस्था की प्रबंधन कमेटी के सदस्य वहां मौजूद रहे। छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का आनंद उठाया। संस्था के सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संस्था के संस्थापक स्व. श्री रमेश सोमकुंवर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । संस्था के सचिव आदित्य रामटेके ने बताया की कार्यक्रम का शीर्षक रखा गया ” कोई और चुप्पी नहीं – बेटियों का सम्मान ”। इस शीर्षक के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सोमकुंवर ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। संस्था मे पदस्थ सॉफ्ट स्किल ट्रेनर सुश्री ज्योति साहू और सुश्री प्रियंका देवांगन ने संस्था की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनंजय देवांगन और सचिव आदित्य रामटेके ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
विस्टा टेक्नोलॉजी का 12वा वार्षिक उत्सव का हुआ समापन , ड्रामा के जरिये छात्रों ने दिया संदेश।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका