वार्ड 24 बस स्टैंड में पार्षद बॉबी छतवाल ने अपने निधि से बोर खनन करवाया । वही वार्ड में अन्य विकास कार्य भी जारी है।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड 24 बस स्टैंड मेंन रोड में ग्वालियर साड़ी सेंटर के पास पार्षद बॉबी छतवाल के निधि से बोर खनन किया गया । जिसकी शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर व् पार्षद बाबी छतवाल की उपस्थित में पूजा अर्चना कर की गई । इसके पूर्व में भी पार्षद के द्वारा अपने पार्षद निधि से वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए और उनके मांग पर कुल 6 बोर खनन करा चुके है । अब तक साहू सदन के पास , बस स्टैंड में यादव हॉटल, राजा फ़्लावर, मेन रोड में खंडेलवाल , और बस स्टैंड फव्वारा चौक के आगे हनुमान मंदिर के पास बोर खनन किया गया । वही पाइपलाइन का विस्तार किया गया । पार्षद द्वारा वार्डवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने लगातार तीन वर्षों से बोर खनन करवाया जा रहा है । वार्ड 24 में लाखो रुपये की लागत से टाउन हाल निर्माण कार्य प्रगति पर है । इसके बनने से वार्ड वासियो के साथ साथ नगर वासियो को भी मांगलिक कार्य के आयोजन कराने में सुविधा मिलेगी । इसके अलावा पार्षद बॉबी छतवाल ने बस स्टैंड में सार्वजनिक सुलभ शौचालय के निर्माण के लिये पालिका में पत्र दे चुके है ।

Nbcindia24

You may have missed