पावर लिफ्टिंग में कृष्णमूर्ति बने स्ट्रांग मेंन ऑफ़ छत्तीसगढ़, पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने दी सभी को बधाई ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । विगत दिनो 9 से 11 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय छत्तीसगढ पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप् का आयोजन रायपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमे कृष्णामूर्ति स्ट्रांग मैन ऑफ़ छत्तीसगढ़ बने और तामेश्वटी सब जूनियर वर्ग में स्ट्राँग वूमेन ऑफ
छत्तीसगढ़ बनी । वहीं सीनियर वर्ग में अंजना सिंह और जूनियर की में सुनील सिंग ने भी स्ट्रांग वूमेन व स्ट्रांग मेन बने त तामेश्वरी सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक और भुनेश्वरी 84 किलोग्राम  वर्ग मे स्वर्ण क दीपिका  84+ में स्वर्ण पदक जीता। पुरुष की कृष्णामूर्ति ने मास्टर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता व स्टांगमेन ऑफ छत्तीसगढ़ बने। मधुकर सिंग ने 59 किलोग्राम वर्ग मे स्वर्ण पदक जीताव प्रवीण अहिरवार ने भी 74 किलोग्राम वर्ग में रजत पद जीता। सभी ने अपनी जीत का श्रेय कोच व टीम के आफिशियल एस. अन्सारी व मैनेजर अर्जित मण्डल को दिया है । इस उपलब्धि पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर के द्वारा सभी पावर लिफ्टिंग में विजयी रहे एवम प्रतिभागीयों को पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा मेडल पहना कर बधाई दिया एवम वार्ड 14 के पार्षद व एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ने आगे बेहतर प्रदशन करने को प्रोत्साहित किया ।

Nbcindia24

You may have missed