मार्री बंगला में धान खरीदी केन्द्र को मिला अनुमति
ग्रामीणों मे हर्ष, अब गांव में ही बेच सकेंगे धान
बालोद/ देवरीबंगला– शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा बालोद जिला के मार्री में नवीन धान खरीदी केन्द्रो को मंजूरी दी दे है आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत अब मार्री बंगला में ग्राम पसौद, खैरा व मार्री के किसान अपना धान इस नवीन धान खरीदी केन्द्र में बेच सकेंगे। फिलहाल खरीदी केन्द्र में टोकन व खरीदी कब से होगी इसकी जानकारी विभाग द्वारा नहीं दिया गया है लेकिन जल्द ही इस पर कार्य होने की संभावना है। ग्रामीणों ने पहले ही धान खरीदी केन्द्र के लिए गांव में जमीन आरक्षित कर उसकी साफ-सफाई व समतलीकरण कर दिया है। अब उन्हे इंतजार है तो केवल खरीदी शुरू होने की। ग्रामीण नवबंर माह से ही इसका इंतजार कर रहे थे लेकिन विभागीय प्रक्रिया व आदेश के चलते 23 दिसंबर को अंततः आदेश जारी हुआ।
ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात कर जनदर्शन में खरीदी केन्द्र जल्द शुरू करने की मांग की थी इसके पूर्व वे गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद से भी मांग कर चुके थे जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री को पत्र लिखकर नवीन धान खरीदी की स्वीकृती कि मांग किए थे। खरीदी केन्द्र की स्वीकृती के बाद ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त की है जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच अमरलाल भुआर्य, मंशाराम साहू, प्रहलाजी राम ठाकुर, कृपाराम पिस्दा, माधोराम ठाकुर, दुकालू राम,शिवकुमार, लेखराम, दुकालू, मगन मालेकर सहित ग्रामीण शामिल हैं।
जीवन लाल कश्यप: अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरी- शासन द्वारा नवीन धान खरीदी मार्री बंगला को स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही समुचित तैयारी कर धान खरीदी का शुभारंभ किया जायेगा।
कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही: किसानों की मांग पर मैंने मुख्यमंत्री व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री को नवीन धान खरीदी केंद्र को लेकर पत्र लिखा था जिसकी स्वीकृती मिली है हमारा प्रयास है कि अन्नदाता किसानों को किसी भी तरह कोई असुविधा ना हो ।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त