वार्ड पार्षद टी ज्योति अपने वार्ड 26 में बहा रही है विकास कार्यो की गंगा ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड 26 रेलवे कालोनी की पार्षद टी ज्योति अपने वार्ड में लगभग 8 वर्षों से वार्ड में विकास कार्य कर रही है । वार्ड वासियो की मांग पर अभी वार्ड में अनेक कार्य शुरू है । हाल ही में वार्ड क्रमांक 26 में निर्माणाधीन आर.सी.सी नाली एवम सी सी रोड का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर एवम वार्ड पार्षद श्रीमती टी ज्योति के द्वारा किया गया था। और ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है । इसके पूर्व भी पार्षद टी ज्योति द्वारा शर्मा गैरेज की पीछे बस्ती में मोहल्ले वासियो को मांग पर दो बोर खनन की गई थी । अभी तीन दिन पूर्व ही पार्षद निधि से मेन रोड में जोकर रेस्टोरेंट के पास बोर खनन किया गया है । ताकि आस पास के लोगो को पानी की समस्या न हो । इस तरह वार्ड पार्षद द्वारा अपने वार्ड में सक्रियता होने पर वार्ड में हर्ष का माहौल है।

Nbcindia24

You may have missed