पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने दिया बड़ा बयान, क्या 2023 में होगी विदाई..? Video

न्यूज़ डेस्क/ छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे वैसे वैसे नेताओं की जुबानी जंग भी तेज होते जा रहे. सत्ता पक्ष या विपक्ष अभी से वोटरों को साधने की कवायद में जुट गए हैं भाजपा द्वारा प्रदेश भर में “भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे बीते 3 दिनों तक बालोद जिला के गुंडरदेही विधानसभा, संजारी बालोद और डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय “भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ” अभियान में शामिल हो छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडे का बयान ⬆️

वही इस अभियान के जिले में तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर प्रेम प्रकाश पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भगवा रंग देख बजरंगबली को मानने वाले बजरंगियों को यह अपशब्द कह रहे उन्हें गुंडा बता रहे इनके नेता सब पहले भगवा रंग वालों को आतंकवादी बताते थे यह उसी परंपरा के हैं सतनामी समाज के लोगों ने आंदोलन किया तो उनको शाम को गांव में भोकने वाला जानवर से तुलना कर दिया यह मुख्यमंत्री है यही भाषा है कोई लोकतंत्र में विरोध करेगा तो उन्हें अन्य अन्य जानवरों से उनका तुलना करोगे कहते हैं हम डरने वाले नहीं हैं इनको डरा कर रहा है यह जानते हैं 2023 के चुनाव में जनता इसकी विदाई करने वाले हैं इसलिए बौखलाहट में अपशब्द कह रहे हैं

 

 

Nbcindia24

You may have missed