प्रभु श्रीराम और माता सीता पर अभद्र टिप्पणी, सनातनी संगठनों ने खोला मोर्चा, आरोपी पहुँचा हवालात।

हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाला प्रदीप हिरवानी को भेजा गया जेल,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने कराया अपराध दर्ज

295 A व 153 A के तहत अपराध दर्ज,सोशल मीडिया ग्रुप में लगातार हिन्दू विरोधी लेख लिख रहा था आरोपी

छत्तीसगढ़/ बालोद/ जिला के गुरुर ब्लाक के ग्राम कोचेरा निवासी प्रदीप हिरवानी पिता मकुंद राम हिरवानी को आज हिंदू सनतान धर्म के खिलाफ व हिन्दू देवताओं के ऊपर अभद्र व अमर्यादित लेख सोशल मीडिया में लिखकर प्रसारित करने के मामले में बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,व व्यापारी संघ के कड़े विरोध के बाद आज आरोपी प्रदीप हिरवानी के खिलाफ 295A/153A के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिला किया गया । मुरारी साहित्य समिति वाट्सएप ग्रुप में कल देर शाम को प्रदीप हिरवानी ने प्रभु श्री राम व सीता माता को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद हिंदू संगठन विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता व हिंदू धर्म के लोग काफी आक्रोशित थे तथा इस मामले को लेकर सुबह से ही थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी व कड़ी कार्यवाही की बात पर अड़े थे। इस मामले के सोशल मीडिया में हिन्दू संगठन के विरोध के बाद देर रात ही प्रदीप हिरवानी को गुरुर पुलिस ने अपने हिरासत में में रख लिया था ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। इस विषय पर गुरुर विहिप अध्यक्ष लोकेश साहू व अन्य सदस्यों ने लिखित शिकायत थाने में दी उसके बाद अपराध दर्ज किया गया इस प्रकार के देवी देवताओं के ऊपर टिप्पणी से गुरुर के व्यापारियों में भी नराजगी देखा गया वे भी हिंदू संगठनों के साथ थाने पहुंचे थे। आज इस मामले को लेकर पूरे बालोद जिला के अंदर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया आज गुरुर थाने में गुरुर विहिप अध्यक्ष लोकेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश साहू,मंत्री रेखराज साहू, उपाध्यक्ष नुरसिंह साहू, सह-मंत्री चौलेश देशमुख ,बजरंग दल संयोजक तेजेन्द्र गंजीर,पूनमचंद साहू,रेखमणी साहू,सोनू देवदास,अंशुमान मिश्रा,संदीप साहू,बंटी गोपाल,लेखमणि साहू सहित हिंदूवादी नेता नंदकिशोर शर्मा,कौशल साहू, व्यापारी संघ से अजय पारख सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Nbcindia24

You may have missed

1 min read