Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । बी.एस.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक .1 दल्ली राजहरा के 1995 बैच के पूर्व छात्रों का पुर्नमिलन समारोह मनाया गया। एक ऐसा भावुक क्षण जिसकी कल्पना से ही मन सिहर उठता है ऐसा ही पल दल्ली राजहरा के बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1 के 1995 कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने 27 वर्षों के बाद एक स्थान पर एकत्रित होकर अपनी पुरानी स्मृतियों को जीने का प्रयास किया । 17 एवं 18 दिसंबर को छात्र छात्रा सिटीजन क्लब राजहरा में एकत्र हुए। उस पूर्वमिलन समारोह मे 1995 बैच के लगभग 40 छात्र-छात्राएं जो देश-विदेश के विभिन्न हिस्सो में अपने व्यवसाय में रोजगार से अमूल्य समय निकाल कर अपनी पुरानी यादों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया ऐसे वक्त पर उन्होंने कोई भी कसर नहीं छोड़ी की उन्हें एहसास हो कि वह आज से 27 साल पूर्व अपने जीवन को इसी तरह जिया करते थे उन्होंने स्कूल ड्रेस से लेकर अपने गुरुजनों को भी इस कार्यक्रम में शामिल कर पुरानी यादों को जीवंत किया एवं स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर यादों को संजोने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से आमंत्रित उस समय के शिक्षको ने कार्यक्रम को जीवंत कर दिया । सभी अतिथियों ने अपने संबोधन मे अपने पुराने दिनों को याद किया सभी छात्रों एवं आमंत्रित शिक्षको ने अपने पुराने विद्यालय का भ्रमण किया एवं शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं छात्र छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुनः ऐसे कार्यक्रम के आयोजन का संकल्प लें नम आंखों से अपने वर्तमान स्थान पर लौट गए ।
बी.एस.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक .1 दल्ली राजहरा के 1995 बैच के पूर्व छात्रों का पुर्नमिलन समारोह मनाया गया।

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान