नगर पंचायत चिखलाकसा मे युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता उदघाटन मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष शिबू नायर ने किया ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । नगर पंचायत चिखलाकसा मे युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि  नपा अध्यक्ष दल्ली राजहरा शिबू नायर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आसुतोष माथुर ने की ।  ,विशेष अतिथि के रुप में प्रशात बोकडे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे  , युवा कांग्रेस डोंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ,राजेश पटेल जसविंदर गिल थे ।  अतिथियों ने सफल कार्यक्रम के लिए डोंडी ब्लॉक युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, दिगंत माथुर विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस,लोकसभा सचिव आई सेल कांग्रेस हेमंत पटेल, चंदन ठाकुर, बृजमनी यादव, चेतन ठाकुर, सतीश यादव, समर जी, एवं सभी को बधाई दी।

Nbcindia24

You may have missed