Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । नगर पंचायत चिखलाकसा मे युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष दल्ली राजहरा शिबू नायर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी आसुतोष माथुर ने की । ,विशेष अतिथि के रुप में प्रशात बोकडे जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे , युवा कांग्रेस डोंडी लोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन ,राजेश पटेल जसविंदर गिल थे । अतिथियों ने सफल कार्यक्रम के लिए डोंडी ब्लॉक युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर, दिगंत माथुर विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस,लोकसभा सचिव आई सेल कांग्रेस हेमंत पटेल, चंदन ठाकुर, बृजमनी यादव, चेतन ठाकुर, सतीश यादव, समर जी, एवं सभी को बधाई दी।
नगर पंचायत चिखलाकसा मे युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता उदघाटन मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष शिबू नायर ने किया ।

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान